सीएम नीतीश और राज्यपाल ने भूपेंद्र नारायण मंडल को दी श्रद्धांजलि

Tribute to Bhupendra
Tribute to Bhupendra: भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर गुरुवार को श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में राजकीय जयंती समारोह का अयोजन किया गया। यहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० भूपेन्द्र नारायण मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया। श्रद्धांजलि अर्पित की।
डिप्टी सीएम सम्राट और विजय सिन्हा ने भी किया नमन
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी भूपेन्द्र नारायण मंडल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
भजन कीर्तन और आरती पूजन की प्रस्तुति
इस मौके पर सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपस्थित लोगों ने उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: फूल मालाओं और गुब्बारों से सजाया परीक्षा केंद्र, बांटे गुलाब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”