आदिवासी महिला ने किया ड्राई फ्रूट का व्यापार, आमदनी जान आप भी हो जायेंगे हैरान…

जीवन में कभी-कभी ऐसे समय आते हैं जब एक व्यक्ति को खुद को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर मिलता है। ऐसी ही एक बिना पढ़ी लिखी आदिवासी महिला ने आत्मनिर्भरता की एक सुंदर कहानी दी है। यह महिला ड्राई फ्रूट व्यापार की दुनिया में अपनी ऊर्जा और संघर्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रही है। यह महिला आज स्वयं पैसे कमा रही है और अपने गांव की महिलाओं और युवा लोगों को भी रोजगार दे रही है।
आदिवासी महिला ने बताया अपने व्यापार के बारे में
गीता नाम की महिला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की रहने वाली है। महिला ने बताया कि मेरी कंपनी का नाम गीता मेजिक नट एंड ड्राई फ्रूट्स है, जो मेरे नाम से लिया गया है। यह दो वर्ष पहले शुरू हुआ था। मैं और मेरे भाई इस स्टार्टअप में सहयोग करते हैं। हम दूसरे राज्यों से ड्राई फ्रूट लाते हैं और उसमें मसाले मिलाकर उसे और टेस्टी बनाते हैं। हम पैकिंग करने के बाद मध्य प्रदेश और इससे सटे राज्यों में बेचते हैं।
गीता ने बताया कि हमारे गांव की कुछ आदिवासी महिलाएं और युवा, जो अच्छे पैसे कमा रहे हैं, अभी भी इस स्टार्टअप में शामिल हैं। उनका कहना था कि हमारा लक्ष्य इस कंपनी को और भी बड़ा बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि वे इस व्यवसाय से लगभग हर महीने 5 से 6 लाख रुपये कमाई करते हैं। मैं इस बिजनेस से इतनी खुश हूँ कि मैं बिना पढ़े लिखे आज इस मुकाम पर पहुंची हूँ। मैं अभी अपनी कंपनी को और अधिक विकसित करना चाहती हूँ और बहुत सी आदिवासी महिलाओं को रोजगार देना चाहती हूँ।