J&K के राजौरी में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस 5 की मौत और 15 घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक और भीषण सड़क हादसे की खबर राजौरी से सामने आई है। बता दें उस वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक बस गहरी खाई में गिर गई। फिलहाल ये घटना राजौरी जिले के भीमबेर गली के पास कई यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस घटना की जानकारी मंजाकोट तहसीलदार जावेद चौधरी ने दी है। इस हादसे के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। बीते दिन पुंछ में भी सवारियों से भरी बस की खाई में गिर जाने से दर्दनाक हादसा हुआ था।
राजौरी में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को जल्द से जल्द ठीक हो जाए। जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है: उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर कार्यालय https://t.co/YtFVRny2bN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
राहत और बचाव का कार्य जारी
बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त करने में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि प्रशासन तेजी के साथ राहत और बचाव का काम करने में जुटी हुई है।