‘रेल नेटवर्क में पर्याप्त निवेश नहीं किया जा रहा’, जलगांव रेल हादसे पर बोले सचिन पायलट

Train Accidents : जलगांव में रेल हादसा हुआ। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। इसी कड़ी में सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। देश में ट्रेन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, रेल नेटवर्क में पर्याप्त निवेश नहीं किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, “यह बहुत दुखद है। कुछ अफवाह फैली जिसके कारण लोगों ने चेन खींच दी। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। देश में ट्रेन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, रेल नेटवर्क में पर्याप्त निवेश नहीं किया जा रहा है। सरकार को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि उन्होंने 10 साल में रेलवे में कितना निवेश किया, कितने लोगों की जान गई, रेल हादसे होते हैं, लेकिन कोई जवाबदेही तय नहीं होती।
जानकारी के लिए बता दें कि उसी समय बगल की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। कई लोग ट्रेन से कूद गए। कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आए। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप