Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आज फाइनल मुकाबला

Share
Advertisement

Hyderabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेले जाना वाला है। वहीं आज रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेले जाने वाला है। बता दें सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मुकाबला भारत ने जीता था। हालांकि मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा। फिलहाल तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर है। हालांकि यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत जाएगी। वहीं पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की ओर से हीरो साबित हुए थे। बता दें यह सीरीज विश्व कप की तैयारियों के लिए दोनों ही टीमों के लिए अहम है।

Advertisement

बारिश डाल सकता है मैच पर असर

बता दें ये मैच हैदराबाद में आज शाम को खेले जाना वाला है। वहीं शहर के तापमान की बात करें तो 24-25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान बताया गया है। वहीं आर्द्रता लगभग 80 प्रतिशत रहने की उम्मीद है और ओस भी मैच में अहम भूमिका निभाएगी। हालांकि हैदराबाद में शाम 5 बजे के करीब बारिश का भी अनुमान बताया जा रहा है। जैसा की ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश को देखते हुए दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे ताकि लक्ष्य का पीछा करने में आसानी हो सके। नागपुर में भी बारिश के चलते महज 8-8 ओवर का ही खेल हो सका था। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जंपा और जोश हेजलवुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *