
फटाफट पढ़ें
- आज सावन का दूसरा सोमवार है
- कामिका एकादशी का भी संयोग है
- सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं
- अभिजित, विजय और गोधूलि मुहूर्त शुभ माने गए हैं
- राहुकाल: सुबह 7:19 से 9:02 बजे तक
Sawan Second Monday 2025 : सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, आइए जानें आज के शुभ संयोग और जलाभिषेक का उचित समय.
आज, 21 जुलाई 2025 को सावन का दूसरा सोमवार है. इस पावन दिन पर कामिका सोमवार के साथ-साथ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि जैसे विशेष योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ गया है. एक ओर यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी है, वहीं दूसरी ओर सावन सोमवार भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस प्रकार आज का दिन दोनों हर और हरि की उपासना के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. सावन सोमवार पर भगवान शिव के भक्त विधिपूर्वक शिव पूजन और जलाभिषेक करते हैं और साथ ही व्रत भी रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजन करने से मनवांछित फल की पूर्ति होती है. आइए जानें सावन के दूसरे सोमवार पर बनने वाले शुभ संयोग और जलाभिषेक का उचित समय.
सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं
सावन के दूसरे सोमवार को पूरे दिन भगवान शिव का पूजन व जलाभिषेक किया जा सकेगा क्योंकि पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. सावन सोमवार पर शिवलिंग के जलाभिषेक के कुछ शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं.
सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के शुभ मुहूर्त
बता दें कि अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से दोपहर 03 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. गोधूलि मुहूर्त शाम 07 बजकर 17 मिनट से शाम 07 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.
ये शुभ संयोग बढ़ा रहे दिन का महत्व
इस बार सावन के दूसरे सोमवार और एकादशी व्रत का विशेष योग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा, जिसे किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुंभ माना जाता है. इसके साथ ही अमृत सिद्धि योग का भी शुभसंयोग बन रहा है, जो किसी नए कार्य की शुरूआत के लिए उत्तम संयोग माना जाता है. इन दोनों शुभ योगों के साथ यह दिन विशेष रूप से फलदायी रहेगा.
राहुकाल का समय
ज्योतिष शास्त्र में पूजा-पाठ व मांगलिक कार्यों के लिए राहुकाल वर्जित है. आज राहुकाल सुबह 07 बजकर 19 मिनट से सुबह 09 बजकर 02 मिनट तक व्याप्त रहेगा. मान्यता है कि राहुकाल के समय किए गए कार्यों का शुभ फल नहीं प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें : पंजाब और हरियाणा में पुलिस अदारों पर हमलों के पीछे बी.के.आई. माड्यूल का हाथ : तीन व्यक्ति गिरफ़्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप