TMC को लगा बड़ा झटका, त्रिपुरा में होंगे स्थानीय निकाय चुनाव, सुरक्षा चाक चौबंद

TMC की याचिका पर हुई सुनवाई
चुनाव पर रोक लगाने से SC का इंकार
नई दिल्ली: मंगलवार को TMC की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. त्रिपुरा सरकार ने कोर्ट में सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि वो त्रिपुरा के द्वारा दी गई जानकारी को रिकॉर्ड पर ले रहे हैं. कोर्ट ने TMC की चुनाव टालने की मांग पर कहा कि ऐसा करने से गलत ट्रेंड बनेगा.
सुरक्षा को लेकर अलर्ट- DGP
सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश के पुलिस मुखिया का कहना है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को प्रचार करने से नहीं रोका जा रहा है. साथ ही माहौल को सकारात्मक बनाया जा रहा है. सभी पार्टियों के प्रतिनिधि को सुरक्षा प्रदान की जा रही है. त्रिपुरा के DGP का का कहना है कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराया जाएगा.
चुनाव टालने की मांग
TMC की ओर से कोर्ट में मांग की गई कि जिस तरह त्रिपुरा में स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर निकाय चुनाव को 1 हफ्ते के लिए टाल दिया जाए. इतना ही नहीं TMC ने कहा कि प्रदेश में CRPF की कंपनियों की कमी है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हम जम्मू-कश्मीर से CRPF की कंपनियों को एकदम से नहीं हटा सकते हैं. वहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने जोर देते हुए कहा कि 25 नवंबर तक अपनी अनुपालना रिपोर्ट करे हम 25 को ही सुनवाई करेंगे.