Tiger 3 : ऋतिक रोशन का कैमियो, दिवाली पर मिलेगा फैंस को सरप्राइज

दिवाली के मौके पर ऋतिक रोशन के फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि ‘Tiger 3’ में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के अलावा ऋतिक रोशन भी नजर आने वाले हैं। सलमान खान की ‘Tiger 3’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही लोगों के बीच इसको लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। जब से ये खबर सामने आई है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन का कैमियो है। तबसे इस फिल्म का बज़ और भी बढ़ गया है, क्योंकि इसका इंतजार अब ऋतिक के फैंस भी कर रहे हैं।
अगर ये खबर सच होती है तो फैंस को इस फिल्म में बहुत रोमांच देखने को मिलेगा। मेकर्स इस फिल्म को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। बता दें कि मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ‘Tiger 3’ यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की एक फिल्म है।
टाइगर में ऋतिक रोशन भी आएंगे नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ‘Tiger 3’ में ऋतिक रोशन भी नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि यशराज फिल्म्स की पांचवी स्पाई यूनिवर्स फिल्म में टाइगर, पठान और कबीर एक साथ नजर आएंगे। बता दें कि टाइगर और जोया के वापसी वाली इस किस्त की एडवांस बुकिंग रिलीज से एक सप्ताह पहले 5 नवंबर, 2023 को शुरू होगी।
ये फिल्में होंगी स्पाई यूनिवर्स में शामिल
बताया जा रहा है कि ‘Tiger 3’ के बाद, स्पाई यूनिवर्स में अयान मुखर्जी निर्देशित एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ देखने को मिलेगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। ‘वॉर 2’ के बाद आलिया भट्ट अपनी स्पाई फिल्म के साथ इस यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी, जिसमें वह शारवरी वाघ के साथ नजर आएंगी।
दिवाली के दिन होगी रिलीज
बता दें कि ‘Tiger 3’ दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें सलमान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आएंगे। ‘Tiger 3’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी डब किया गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान संग ऋतिक रोशन का कैमियो होगा। एक बार फिर फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान साथ नजर आएंगे।
ये भी पढे़ं-भूपेश बघेल ने 508 करोड़ रुपये की रिश्वत ली : स्मृति ईरानी