ऑफिस में घंटों बैठकर काम करने वाले वो जाएं सावधान, इन टिप्स को करें फॉलो…नहीं तो होगी गंभीर बिमारी
ऑफिस की सीट पर 8-9 घंटे की शिफ्ट में लगातार बैठे रहना आम बात हो गई है। लोग वर्क प्रेशर के कारण घंटों बैठकर काम करते हैं, जिससे शरीर के साथ-साथ दिमाग पर भी गहरा असर पड़ता है। अब ऐसे लोग हो जाएं सावधान, नहीं तो भविष्य में बड़ी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।
ऑफिस और काम के स्ट्रेस के चक्कर में लोग लगातार 8 से 9 घंटे लगातार बैठे रह जाते हैं। इसका असर सीधा आपकी हड्डियों पर पड़ता है। जिससे कई परेशानियां हो सकती हैं। आइए जानते हैं, लंबे समय तक सिटिंग पोजिशन में काम करने से सेहत को क्या नुकसान हो सकते है
– गर्दन में अकड़न
ऑफिस में 8 घंटे से ज्यादा लगातार बैठे रहने के कारण कंधों और हिप्स में अकड़न महसूस होती है। वहीं, गर्दन व कमर दर्द की प्रॉब्लम होना शुरू हो जाती है। ज्यादा बैठे रहने को वैज्ञानिकों ने ‘नए धूम्रपान’ का नाम दिया है क्योंकि इससे शरीर में मोटापे, डायबिटीज और दिल की बीमारी के साथ-साथ कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है।
– कमर-पीठ दर्द
घर हो या ऑफिस, लंबे समय तक बैठने की वजह से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। कई बार आपने नोटिस किया होगा कि लंबे समय तर एक पोजिशन में बैठे रहने से घुटने और कमर के हिस्सों में दर्द होने लगता है। इसलिए सिटिंग जॉब के दौरान आपको बीच-बीच में उठकर वॉक जरूर करते रहना चाहिए। ध्यान रखें कि आप कुर्सी पर गलत पोस्चर में बैठकर काम बिल्कुल न करें। इस कारण भी कमर और पीठ में दर्द की समस्या हो सकती है।
– वजन बढ़ सकता है
लगातार बैठे रहना सेहत की अच्छी आदतों में शुमार नहीं है। एक ही जगह पर बैठे रहने से आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं। दरअसल, कई घंटों तक बैठे रहने से बॉडी की कैलोरी बर्न नहीं होती, जिससे धीरे-धीरे वजन बढ़ने लगता है। वजन बढ़ने के साथ ही बीमारियां भी घेरने लगती हैं।
– इम्यून सिस्टम
ऑफिस जाते ही आप कुर्सी पर बैठ जाते हैं, और फिर जो काम शुरू होता है, उसके चक्कर में आप उठ नहीं पाते। घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करने से आपके शरीर की कोशिकाएं कमजोर हो सकती हैं। जिससे आपका इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि काम के बीच में थोड़ा ब्रेक जरूर लें। वहीं सिटिंग जॉब ओवर होने के बाद एक्सरसाइज कर सकते हैं।
इन हेल्दी टिप्स को करें फॉलो
कमर दर्द जैसी समस्या से आप आसानी से निजात पा सकते है। बस ऑफिस टाइम में थोड़ा सा वक्त निकालकर अपनी कुर्सी में बैठे-बैठे ही कुछ एक्सरसाइज करें इससे आपको तुरंत निजात मिलेगा। इसके साथ ही हर 20 मिनट में उठे, ब्रेक में वॉक करें और खूब पानी पिएं।
ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये दो देश कर सकते हैं रूस-यूक्रेन जंग की मध्यस्थता, राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप