ओपनिंग डे पर ऐसा रहा सलमान खान की फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ का हाल

Share

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ आज यानी 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ईद से बस एक दिन पहले ही रिलीज हुई है।

इस फिल्म के रिलीज होते ही हर तरफ सलमान खान के फैंस ने धूम मचाना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर सुबह से ही फिल्म के कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। लोगों ने फिल्म देखने के साथ ही थिएटर से ही अपडेट देना शुरू कर दिया है।

कई लोगों ने सलमान खान की इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर फैंस ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी अच्छा है लेकिन इंटरवल के बाद का पार्ट बहुत ही बोरिंग है।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एकसाथ कई कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, पलक तिवारी, जस्सी गिल भी नजर आ रहे हैं। साथ ही इस फिल्म के गानों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Salman Khan के शादी के प्रपोजल वाले वायरल वीडियो पर बोलीं जूही चावला, कहा-  आज तक मारते हैं ताना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *