HAPPY FRIENDSHIP DAY 2022: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस भी फॉलो करती हैं बेस्ट फ्रेंडशिप के गोल्स, देखें तस्वीरें
दोस्ती बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन मां- बाप के बाद एक दोस्त ही तो होते हैं जिसे हम अपनी जिंदगी में खुद चुनते हैं(HAPPY FRIENDSHIP DAY )लाइफ में एक ना एक दोस्त होना जरूरी होता है जिससे हम अपनी हर बात शेयर कर सकें स्कूल से लगाकर कॉलिज लाइफ हो या ऑफिस सभी के दोस्त होते हैं। वहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस भी बेस्ट फ्रेंडशिप के गोल को फॉलो करती हैं चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी हैं वो एक्ट्रेसेस।
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस फॉलो करती हैं बेस्ट फ्रेंडशिप गोल्स
जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर, मसाबा गुप्ता, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा समेत कई एक्ट्रेसेज बेस्ट फ्रेंडशिप के गोल को फॉलो करती हैं एक्ट्रेसेस का कहना है कि एक सच्चा और अच्छा मित्र वही होता है जो कठिन परिस्थितियों में साथ दे। बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो सच्ची मित्रता को दर्शाती हैं आलिया भट्ट और आकांक्षा रंजन कपूर से लेकर करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा तक, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं, जो बेस्ट फ्रेंड फोरेवर यानी बीएफएफ गोल देती हैं।
डिजाइनर मसाबा गुप्ता और रिया शेयर करती हैं दोस्ती का खास बॉन्ड
डिजाइनर मसाबा गुप्ता और फिल्म निर्माता स्टाइलिस्ट रिया कपूर आपस में दोस्ती का बेहद ही खास बॉन्ड शेयर करती हैं फैशन में एक जैसी सोच रखने के कारण दोनों का बॉन्ड काफी ज्यादा स्ट्रांग है शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हैं तीनों ही आपस में बेहद ही खास बॉन्ड को शेयर करती हैं तीनों ही अपनी धांसू पार्टी पिक्स, कैजुअल हैंगआउट और बचपन की थ्रोबैक तस्वीरों के साथ कई बार बीएफएफ गोल को साझा करती हैं। अनन्या बॉलीवुड में अपनी एंट्री कर चुकी हैं, जबकि सुहाना और शनाया बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं।
आलिया आकांक्षा रंजन कपूर को मानती अपनी बेस्ट दोस्त
आलिया भट्ट और आकांक्षा रंजन कपूर बचपन से ही सबसे अच्छी दोस्त मानी जाती हैं। अक्सर दोनों साथ में वेकेशन पर जाती हैं।अकांक्षा ने आलिया के बैचलेरेट पार्टी अपने घर पर दी थी। जाह्नवी कपूर और सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे अच्छी दोस्त हैं।दोनों को हाल ही में कोफी विद करण सीजन 7 में देखा गया था।जहां दोनों ने फ्रेंडशिप गोल वाले कई किस्सों का खुलासा किया।दोनों साथ में होते हैं, तो खूब मस्ती करते हैं।