सोना-चांदी में इस हफ्ते रही तेजी, सोना 63 हजार और चांदी 75 हजार के करीब पहुंची

इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है। भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में सोना 18 दिसंबर को 61,872 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 23 दिसंबर को 62,844 रुपए पर पहुंच गया था। इस हफ्ते इसकी कीमत 972 रुपए की वृद्धि हुई है।
चांदी की कीमत हजार रुपए से अधिक बढ़ी
IBJA की वेबसाइट के अनुसार, इस हफ्ते चांदी में हजार रुपए से अधिक की बढ़त हुई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 73,674 रुपए प्रति किलोग्राम पर था, लेकिन अब 74,918 रुपए पर पहुंच गया है। इस हफ्ते, यानी ने इसकी कीमत 1,330 रुपए बढ़ा दी है।
सोना 67 हजार तक जा सकता है
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि 2024 में भी सोने की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। अगले साल ये 10 ग्राम सोना 67 हजार रुपए तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: पुंछ में हुए आतंकी हमले में पौड़ी और चमोली के दो वीर शहीदों का पार्थिव शरीर आज घर पहुंचेगा