ऐसी भी टीमें हैं जिन्होंने सबसे कम गेंदों में वनडे मैच जीते हैं, आइए जानते हैं कौन सी हैं वो टीमें

क्रिकेट जगत में सभी टीमें एक से बढ़ के एक टीमों को मात देती रहती हैं। आपको बता दें कि ऐसी भी टीमें हैं जिन्होंने सबसे कम गेंदों में वनडे मैच जीते हैं। आइए उन टीमों के नाम जान लेते हैं।
- इंग्लैंड बनाम कनाडा
मैनचेस्टर में 1979 में खेले गए इस मैच में इन दोनो टीमों ने कमाल ही कर दिया। आपको बता दें कि इंग्लैंड बनाम कनाडा में हुए मैच में 23 बॉल में ही वनडे मैच खत्म कर दिए गए थे।
2. श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे
कोलंबो एसएससी में 2001 में खेले गए इस मैच में भी टीमों ने शानदार मैच खेले और 26 बॉल में ही वनडे मैच खत्म कर दिए।
3. श्रीलंका बनाम कनाडा
पार्ल में 2003 में हुए इस मैच में श्रीलंका बनाम कनाडा ने ऐसा मैच खेला जिसने सबको ही चौंका दिया। दरअसल इन दोनों टीमों ने 28 बॉल में ही वनडे मैच खत्म कर दिए गए थे।
4. नेपाल बनाम यूएसए
अगले नंबर पर है नेपाल और यूएसए। कीर्तीपुर में खेले गए मैच में नेपाल और यूएसए ने 2020 में वनडे मैच मे एसा कमाल दिखाया जिससे सभी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। दरअसल नेपाल बनाम यूएसए ने 32 बॉल में ही अपना वनडे मैच खत्म कर दिया था।
5. न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश
क्वींसटाउन में 2007 में खेले गए मैच में भी दोनो ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दरअसल इन दोनों टीमों ने भी 36 बॉल में ही अपना वनडे मैच खत्म की दिया था।
6. भारत बनाम श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच हुआ मैच भी काफी रोमांचक रहा। इस दोनो ही टीमों ने वनडे मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनो फैंस का भी दिल जीता। आपको बता दें कि कोलंबो आरपीएस में 2023 में खेले गए मैच में इन दोनो ही टीमों ने 37 बॉल में ही अपना वनडे मैच खत्म कर दिया था।
7. नेपाल बनाम पीएनजी
अगले नंबर पर है नेपाल बनाम पीएनजी। अब अगर बात करें इन दो टीमों की तो इन टीमों ने भी वनडे मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें कि कीर्तिपुर में 2023 में हुए मैच में इन दोनो ही टीमों ने 46 बॉल में अपना वनडे मैच खत्म कर दिया था।
8. ऑस्ट्रेलिया बनाम यूएसए
अब बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया बनाम यूएसए की तो इन दोनो टीमों के बीच साउथेम्प्टन में 2004 में हुए मैच में भी दोनो टीमों का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था। आपको बता दें कि इन दोनों टीमों ने भी 47 बॉल में ही अपना वनडे मैच खत्म कर दिया था।
9. न्यूजीलैंड बनाम केन्या
न्यूजीलैंड बनाम केन्या ने चेन्नई में 2011 में एक साथ मैच खेला था। और इन दोनों टीमों ने भी 48 बॉल में अपना वनडे मैच खत्म कर दिया था।
10. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
क्राइस्टचर्च में 2015 में इन दोनो टीमों को बीच हुए मैच में भी इन दोनों ही टीमों ने 50 बॉल में ही अपना वनडे मैच खत्म कर दिया था।
ये भी पढ़ें- किसी मॉडल से कम नहीं है इन 5 क्रिकेटर्स की बेटियां, जानें कौन हैं वो