फिर कम होंगे डीजल-पेट्रोल के दाम! कच्चे तेल पर केन्द्र ने लिया यह बड़ा फैसला

पेट्रोलियम मंत्रालय ने बुलाई बैठक
कच्चे तेल को रिलीज करने के लिए भारत तैयार
नई दिल्ली: देश में डीजल पेट्रोल की कीमत अभी भी आसमान छू रही है. जो केन्द्र सरकार के लिए सिरदर्द बनी हुई है. हाल ही में संपन्न हुए कई राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी को इसका परिणाम भी भुगतना पड़ा है. मंगलवार को नई दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बैठक बुलाई. जिसमें बड़ा फैसला लिया गया है कि जिससे आने वाले समय में ईंधन के दामों में गिरावट आ सके.
50 लाख बैरल कच्चा तेल होगा रिलीज
पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि भारत सरकार ईंधन के दामों को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. भारत अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार (स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व) से 50 लाख बैरल कच्चा तेल रिलीज करने के लिए तैयार हो गया है. लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे कच्चे तेल के बड़े उपभोक्ता देशों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि खाड़ी देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन को सीमित रखा हुआ है. इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतें लगातार चढ़ी हुई है. भारत जैसे बड़े कच्चे तेल के उपभोक्ता के लिए भी बार बार कहने पर कीमतों को नियंत्रित करना आसान नहीं है. ऐसे में अमेरिका के कहने के बाद भारत ने भी अपने रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल रिलीज करने पर सहमति जताई है. ऐसा करने से कच्चे तेल की कीमत बाजार में बढ़ जाएगी और तेल की कीमतों में गिरावट होने लगेगी.