Bihar: सीसीटीवी कैमरा ऊपर की ओर घुमाया, डीवीआर चुराया, दुकानों से कैश ओर माल का सफाया
Theft in Drugstores: मगध प्रमंडल की सबसे बड़ी दवा मंडी में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। गया शहर के टेकारी रोड स्थित दवा मंडी में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। चोर इतने शातिर थे कि यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल कर ऊपर की तरफ कर दिया। डीवीआर चुरा लिया. वहीं कई दुकानों से कैश और दवाई चुरा ली. घटना में लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना टेकारी रोड स्थित उस बिल्डिंग की है, जिसमें कभी देना बैंक संचालित हुआ करता था। घटना रविवार रात की है। इस मंडी में अधिकांश दुकानें रविवार को बंद रहती है। दवा व्यवसायी इस घटना को लेकर चिंतित हैं। घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद पीड़ित दवा व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठान तक भागते दौड़ते पहुंचे। यहां अंजू मेडिकल एजेंसी के मालिक ये बताने की स्थिति में नहीं हैं कि कितने की चोरी गई है।
चोरी से हुए नुकसान का अभी आंकलन किया जा रहा है। मुकेश शर्मा द्वारा बताया गया है कि उनकी दुकान में करीब 25,000 नकद की चोरी की गई है। जबकि संजय कुमार (आर. ड्रग्स) के अनुसार 15 लाख कैश, 15 कार्टून दवा आदि मिलाकर करीब 16 से 17 लाख की चोरी हुई है। दुकानदारों ने बताया कि जब घटनास्थल(प्रतिष्ठान) पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे जो लगाए गए हैं, अपराधियों ने कैमरे को ऊपर की दिशा में कर दिया था। जिससे चोरों का पता नहीं चल पा रहा है।
इस संबंध में एएसपी पारस नाथ साहू ने बताया कि आरके ड्रग्स नामक दुकान से सर्वाधिक चोरी हुई है। अन्य दुकानों से करीब 5 से 10 हजार के आसपास चोरी की बात पीड़ित व्यवसायी ने बताया है। उन्होंने बताया कि जिस दुकान में डीवीआर लगे थे उस दुकान से चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए हैं। घटना की छानबीन जारी है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: घर में अकेली नाबालिग को बनाया बंधक और फिर किया सामूहिक दुष्कर्म
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप