दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगा वायु प्रदूषण का खतरा, 22 अक्टूबर तक बेहद खराब रहेगा AQI

राजधानी दिल्ली में हर साल कि तरह इस वर्ष भी दिवाली से पहले ही हवा में जहर घुलना शुरु हो गया है। वहीं इसी के साथ दिल्ली में सुबह-शाम हल्की ठंड के साथ प्रदूषण भी तेजी से बढ़ने लग गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक कई जगहों पर खराब से गंभीर श्रेणी में भी दर्ज हुआ है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता, जो वर्तमान में ‘खराब’ श्रेणी में है, उसके 22 अक्टूबर तक ‘बहुत खराब’ होने की संभावना भी बताई गई है। फिलहाल यह अनुमान लगाते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 2 के उपायों को लागू किया।
आनंद विहार में सबसे खराब वायु गुणवत्ता
वही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में कल की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में 421 रिकॉर्ड किया गया था। बता दें दिल्ली के ITO में AQI खराब श्रेणी में 259 दर्ज किया गया। हालांकि नोएडा में भी खराब श्रेणी में 248 और गाजियाबाद में AQI 250 से जायदा दर्ज किया गया। बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।