उत्तराखंड में आज से चार धाम की यात्रा कुछ पाबंदियों के साथ शुरू, जानिए क्या हैं शर्तें
नई दिल्ली: उत्तराखंड में आज से चार धाम की यात्रा शुरु हो रही है। साथ ही चार धाम की यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां भी की जा रही है। वहीं, बद्रीनाथ नगर पंचायत ने भी यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, करीब चार महीने बाद गुरुवार को हाईकोर्ट ने चार धाम पर से प्रतिबंध हटा लिया था। प्रतिबंध हटने के बाद स्थानीय लोगों में काफी उत्साह का माहौल है।
इसके अलावा नगर पंचायत की ओर से मंदिर परिसर, तप्त कुंड सहित मंदिर के मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई करवाई गई है। साथ ही साकेत तिराहे से मंदिर पर जाने वाले मुख्य मार्ग पर रंग-रोगन कर दूरस्थ कर दिया गया है।
बद्रीनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी सुनील पुरोहित ने यह जानकारी दी है कि यात्रा शुरू होने से पहले नगर पंचायत धाम में तमाम इंतजाम करने शुरु कर दिए है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा ‘प्रदेश और देशभर के लिए ये खुशी की बात है कि चार धाम यात्रा शुरू कर दी गई है। हाईकोर्ट से सशर्त चार धाम यात्रा खोलने की परमिशन मिली है। उसी के आधार पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत चार धाम यात्रा शुरू की जाएगी। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।’
जानिए यह शर्ते
- मालूम हो कि हाइकोर्ट ने चार धाम की यात्रा को कुछ पाबंदियों के साथ अनुमति दी है। जिसके अंतर्गत मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बद्रीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में 400 श्रद्धालुओं को इजाजत दी है।
- इसके साथ ही चार धाम यात्रा के लिए कोर्ट ने हर प्रत्येक श्रद्धालु या यात्री को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट ले जाने को भी कहा है।