फिल्म ‘Ram Setu’ ने रविवार को किया छप्पर फाड़ कलेक्शन! जानें अब तक की कमाई
Ram Setu Box Office Collection Day 6: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिन पहले हुई फिल्में अक्षय कुमार स्टारर ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ चल रही है। लेकिन दोनों ही मूवी कुछ ज्यादा खास कमाल नही पाई। अभी तक बॉक्स ऑफिस पर इनकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि ‘राम सेतु’ का ओपनिंग डे कलेक्शन अच्छा रहा था लेकिन उसके बाद कमाई का ग्राफ गिरता ही जा रहा है। ‘राम सेतु’ की कमाई की बात करें तो फिल्म की ओपनिंग के बाद से ही इसके कलेक्शन में गिरावट का सिलसिला जारी है। हालांकि वीकेंड पर इसकी कमाई में थोड़ा सुधार हुआ है।
वीकेंड पर फिल्म राम सेतु की कमाई में थोड़ा सुधार
बताते चलें कि फिल्म ने 15.25 करोड़ के कलेक्शन से शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन ‘राम सेतु’ ने 11.4 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ और चौथे दिन 6.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं पांचवे दिन शनिवार को यानी वीकेंड पर फिल्म ने कुल 7.7 करोड़ का बिजेनस किया। छठे दिन रविवार के शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है और ‘राम सेतु’ ने 8.50 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया है।
छठे दिन फिल्म ने किया 8.50 करोड़ रुपये का क्लेक्शन
इस फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी अहम किरदार में हैं। वहीं अक्षय कुमार की इस साल बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, कटपुतली, रक्षा बंधन सहित ज्यादातर फिल्में बॉक्स पर कोई कमाल नहीं कर पाई हैं। ऐसे में इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। वरना अक्षय को अपने फिल्म च्वाइस पर सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसी के साथ अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई अब 57.25 करोड़ रुपये हो गई है।