दिल्ली को बर्बाद करने वाली भाजपा को इस बार एमसीडी से उखाड़ फेंकना है- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘एमसीडी में बदलाव’ कैंपेन की शुरूआत की। इस अभियान के जरिए हर घर दस्तक दी जाएगी और अगले तीन महीने में 50 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। अभियान की शुरूआत करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 8882828282 पर मिस कॉल कर आम आदमी पार्टी के सदस्य बनें और देश को बदलने के इस आंदोलन से जुड़े। दिल्ली को बर्बाद करने वाली भाजपा को इस बार एमसीडी से उखाड़ फेंकना है।
जब से आम आदमी पार्टी राजनीति में आई हैं, सभी पार्टियां ‘आप’ को फॉलो करने लगी है- मनीष सिसोदिया
कार्यकर्ताओं से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। और हम पिछले 9 सालों से पूरे देश में एक आंदोलन चला रहे है। उन्होंने कहा कि देश को लेकर हमारे कुछ सपने व लक्ष्य हैं। जब से आम आदमी पार्टी राजनीति में आई हैं तब से बाकी सभी पार्टियां आम आदमी पार्टी को फॉलो करने लगी है। देश के 75 साल के राजनीतिक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ, लेकिन आम आदमी पार्टी ने 9 सालों में ऐसा कर दिखाया कि हम जहां जाते है वहां की पार्टियां हमारी नकल करना शुरू कर देती है।
‘आप’ की सरकार ने देश की राजनीति को शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया है- सिसोदिया
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लाल बत्ती कल्चर खत्म करने वाले देश की पहली सरकार बनी। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता अपने रिश्तेदारों के यहां उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या भारत के किसी भी राज्य में जाता है तो वहां लोगों से बोलते हैं कि ‘आप’ ने तो दिल्ली में शिक्षा में कमाल कर दिया। हमने देश की राजनीति को शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया है।
केजरीवाल सरकार ने न सिर्फ स्कूलों की बिल्डिंग को चमकाया, बल्कि पढ़ाई भी शानदार हो गई है
सिसोदिया ने बताया कि जब वो खुद चन्नी साहब के विधानसभा में स्कूलों को देखने गए तो सोचा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के विधानसभा में तो स्कूलों का हाल बेहतर होगा। लेकिन वहां भी स्कूलों का हाल बदहाल था साथ ही जब पंजाब सरकार के अधिकारियों को पता चला कि मैं पंजाब के स्कूलों का विजिट कर रहा हूं, तो सभी स्कूलों में ये मैसेज भेज दिया गया कि दिल्ली से आए लोगों को स्कूलों में न आने दिया जाए।
केजरीवाल सरकार ने पॉलिसी बदल कर एक्साइज चोरी बंद कर दी, इससे भाजपा को अवैध शराब की दुकानों से कमीशन मिलना बंद हो गया है
‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने ना केवल स्कूलों की बिल्डिंग को चमकाया है, बल्कि दिल्ली में पढ़ाई भी शानदार हो गई है। हमारे स्कूलों में पढ़ने वाला गरीब घर का बच्चा भी आईआईटी के लिए क्वालीफाई कर रहा है। हमारे 11 स्कूल से 51 बच्चे नीट क्वालीफाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद केवल सत्ता में बैठना नहीं बल्कि देश को बदलना है।