टेस्ट के धुरंधर चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर, जानें वजह

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि चयनकर्ताओं के खिलाड़ियों के चयन से क्रिकेट के दीवाने नाराज हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने टेस्ट मैच के धुरंधर और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। इसका बड़ा कारण पुजारा का प्रदर्शन है। आपको बता दें कि पुजारा पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं। पुजारा रन तो बना रहे हैं लेकिन उनका बल्ला नहीं बोल रहा है।
पिछले पांच सालों का प्रदर्शन
अगर बात की जाए पुजारा के पिछले पांच सालों के प्रदर्शन की तो वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। पुजारा ने साल 2019 में 8 टेस्ट मैच में 46.9 की औसत से 507 रन बनाए। साल 2020 में उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले, जिनमें खिलाड़ी ने 20.37 की औसत से 163 रन बनाए। वहीं पुजारा ने पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा रन साल 2021 में बनाए। उन्होंने साल 2021 में 14 टेस्ट मैच खेलकर 28.8 औसत से 702 रन जड़े। बल्लेबाज ने साल 2022 में 5 टेस्ट मैचों में 409 रन बनाए। पुजारा ने इस साल 2023 में 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 25.85 के औसत से 181 रन बनाए हैं। इसको देखने हुए चेतेश्वर पुजारा के वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाज का चयन नहीं किया गया है।
पिछले 6 मैचों में पुजारा का प्रदर्शन
पिछले 6 मैचों में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। खिलाड़ी की फॉर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की सीरीज में पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में केवल 6 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में दोनों पारियों के मिलाकर पुजारा ने 140 रन बनाए।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिप में पुजारा का बल्ला नहीं चला। उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए।