भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार तेलंगाना में है : राहुल गांधी

Share

Telangana: राज्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी दल जोर-अजमाइश कर रहे हैं। सभी दलों के नेता लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक भी लगातार जनसभाएं आयोजित कर रहे हैं। इसी बीच, राज्य के एंडोला में एक चुनावी सभा में सांसद राहुल गांधी ने शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने सत्तारूढ़ दल बीआरएस और बीजेपी को जमकर घेरा। राहुल ने कहा कि भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार तेलंगाना राज्य में ही है।

आठ हजार किसानों ने आत्महत्या क्यों की?

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि राज्य के आठ हजार किसानों ने आत्महत्या क्यों की? आपके राज्य के विधायक ही दलित बंधु योजना में कटौती कर रहे हैं। भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार तेलंगाना राज्य में ही है। मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि इसका खामियाजा सिर्फ तेलंगाना के लोगों को ही झेलना पड़ा।

हमने लोगों से 6 वादे किए हैं

चुनावी रैली में राहुल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हमने लोगों से 6 वादे किए हैं। आपको बता दूं कि राज्य में कांग्रेस सरकार आते ही ये वादे कानून में तब्दील हो जाएंगे। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा

साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार के आते ही गैस सिलेंडर के दाम में कटौती होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी को 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। तेलंगाना में हमारी सरकार आते ही महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सौगात मिलेगी।

यह भी पढ़ें – क्या होता है आईपीएल में ट्रेड विंडो, अब तक इन खिलाड़ियों का हो चुका ट्रांसफर, पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें