Telangana Election Results 2023 Live: तेलंगाना में कांग्रेस जीत के करीब, टूटा बीजेपी का सपना

Telangana Election Results 2023 Live: तेलंगाना में कांग्रेस जीत के करीब, टूटा बीजेपी का सपना
Telangana Assembly Election Results 2023 live: तेलंगाना में चुनावी रूझान में कांग्रेस सबसे आगे चल रही है। वहीं बीजेपी कच्छुए की चाल से जीत की रेस में दौड़ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीआरएस (BRS) यहां 2014 से सत्ता में थी। और 2018 में भी बड़ी जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार पार्टी को लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की उम्मीद थी। जो टूटता नजर आ रहा है।
जीत की ओर कांग्रेस
– तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी कई एग्जिट पोल में राज्य में कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की गई है। कई सीटों पर तो जीत और हार का अंतर बहुत कम रहने का अनुमान है।
– सूत्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने डीके शिवकुमार समेत कर्नाटक के 11 मंत्रियों को हैदराबाद भेजा है। इनको पार्टी उम्मीदवारों को एकजुट रखने की जिम्मेदारी सौपी गई है।
क्या है एग्जिट पोल का रुझान
एग्जिट पोल के रूझान के मुताबिक बीआरएस (BRS) के खिलाफ विरोध की लहर है। वहीं सर्वे में BRS को 37% महिला और 33% पुरुष वोट के अनुसार बीआरएस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है ।
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar