तेजस्वी ने किया नीतीश का बचाव, बोले बस यही कह रहे थे…

Tejashwi Defended Nitish
Tejashwi Defended Nitish: सीएम नीतीश कुमार का ‘सेक्स ज्ञान’ वाला विवाद अभी थमा नहीं था कि एक फिर नीतीश कुमार ने विधानसभा में बयान राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी। इस बार नीतीश, जीतनराम मांझी पर भड़क उठे। उन्होंने यह तक कह दिया मैंने ही जीतनराम मांझी को सीएम बनाया था। इसके बाद नीतीश के बयान पर विवाद शुरू हुआ। अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश का बचाव किया है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया और उनके बेटे को मंत्री बनाया। वो बस यही कह रहे थे।
Tejashwi Defended Nitish: ‘बीजेपी नहीं चाहती कि सरकार के काम जनता तक पहुंचें’
तेजस्वी यादव ने कहा, आज ऐतिहासिक दिन रहा। उसको भी भाजपा मोड़ना चाहती है। देश के इतिहास में पहली बार कहीं ऐसा हुआ जहां पिछड़ों को 65 प्रतिशत आरक्षण मिला है। बहाली को लेकर हो या फिर शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण को लेकर, उसको भी BJP ने घुमाने की कोशिश की। हमने दलित समाज, आदिवासी समाज, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज के आरक्षण को बढ़ाया। ये ऐतिहासिक कार्य था लेकिन BJP नहीं चाहती है कि किसी भी प्रकार से ये ख़बरें जनता तक पहुंचें।
Tejashwi Defended Nitish: ‘हमारे पिता और हमारे बारे में अभ्रद भाषा बोलते बीजेपी नेता’
सदन में टीका टिप्पणी तो चलती रहती है। ये कोई बड़ी बात नहीं है। कभी भी मुख्यमंत्री के ज़ुबान से दलित विरोधी शब्द नहीं निकला है। हम तो वहीं बग़ल में बैठे हुए थे। ऐसी भाषा तो भाजपा में बोली जाती है। हमारे पिता के बारे में, हमारे परिवार के बारे में जिस तरीक़े से भाजपा के बड़े-बड़े नेता अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हैं, वह रिकॉर्ड में ले आएंगे तो बुरा लग जाएगा BJP को। राजनीति में लोग आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं लोगों को सकारात्मक कार्य में लगे रहना चाहिए।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: ‘मांझी तो मेरी मूर्खता से सीएम बना था’ – नीतीश कुमार