CM धामी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित, कहा- महीने के अंत तक UCC को करेंगे लागू

Tehri Garhwal :

Tehri Garhwal : CM धामी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित, कहा- महीने के अंत तक UCC को करेंगे लागू

Share

Tehri Garhwal : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंबा में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार राज्य को बढ़ाने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंबा में स्थित शहीद गबर सिंह चौक पर जनसभा में जनता को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार जहां सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए ठोस कदम उठा रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति को प्रोत्साहित किया है। वोट बैंक की राजनीति के कारण ही कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने वालों का समर्थन करती रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस वही पार्टी है जो जनहित की योजनाओं का भी विरोध करती रही है।

हमारी सरकार समर्पण भाव से कार्य कर रही है

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार समर्पण भाव से कार्य कर रही है। प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार हमारी प्राथमिकताओं में हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया है।

उन्होंने कहा, एक ओर भाजपा की सरकार है जो राज्य को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है, दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है। अब फैसला आपका है क्योंकि आपका प्रत्येक वोट न केवल चंबा का भविष्य तय करेगा बल्कि ये उत्तराखंड के विकास में भी सहायक बनने वाला है।

सशक्त भू कानून लाया जाएगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रदेश में जल्द ही एक सशक्त भू कानून लाया जाएगा, जो प्रदेश के नागरिकों के हित में होगा। सीएम ने कहा कि इस महीने के अंत तक प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) को भी लागू कर दिया जाएगा, जिससे समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित होगा। उन्होंने चंबा के साथ ही टिहरी जिले के तीव्र विकास के लिए जनता से नगर निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : पौड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 5 की मौत, कई घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *