Teddy Day: टेडी डे पर ऐसे विश करें अपने पार्टनर को…

Teddy Day
Share

Teddy Day: वैलेंटाइन वीक लगभग सभी प्रेमियों के लिए बहुत खास होता है। इस वीक में दोनों एक-दूसरे को प्यार से संदेश और उपहार देते हैं। वैलेंटाइन वीक में आने वाला टेडी डे भी विशेष है।

यही कारण है कि अगर आप भी टेडी डे पर अपने प्रेमी को एक सुंदर और रोमांटिक संदेश भेजना चाहते हैं, तो हमारे पास कुछ चुनिंदा संदेश हैं। जानते हैं।

  1. कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं

कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं

जब ज़िन्दगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं!

Happy Teddy Day 2023!

  1. आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं

कैसे बताए उन्हें,

हमें तो हर टेडी में सिर्फ

वो ही नजर आते है!

हैप्पी टेडी डे डियर !

  1. अगर आप एक टेडी होते,

तो हम अपने पास रख लेते,

डाल के अपनी झोली में

साथ साथ अपने ले चलते!

Happy Teddy Day !

  1. प्यार के तोहफे में

टेडी बियर भेज रहा हूं

टेडी की जुबानी

तुमसे I love you कह रहा हूं!

हैप्पी टेडी डे डियर !

  1. जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना

टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना

जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता

कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना !

Happy Teddy Day !

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: Kasganj: खेत की रखवाली कर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *