Twitter Update: जल्द आ रहा ट्विटर का नया फीचर Twitter Circle, जानें कैसे कर सकेंगे Use

विश्वभर में यूज किए जाने वाला माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter अब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। रिपोर्ट की माने तो ट्विटर ने अपने इस फीचर का नाम Twitter Circle (ट्विटर सर्कल) रखा है। फिलहाल इस फीचर को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये बिल्कुल ही Instagram के Close Friend (क्लोज फ्रेंड) के फीचर की तरह ही होगा। बता दें ट्विटर अपने इस फीचर के जरिए लोगों के ट्वीट को एक ग्रुप या सर्कल बनाने में मदद करेगा। इसके साथ ही ट्विटर का यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर के लिए उपलब्ध किया जाएगा। तो आइए जानते है कि और क्या फीचर्स आपको मिलेंगे बदले हुए ट्विटर से..
Some Tweets are for everyone & others are just for people you’ve picked.
— Twitter Safety (@TwitterSafety) May 3, 2022
We’re now testing Twitter Circle, which lets you add up to 150 people who can see your Tweets when you want to share with a smaller crowd.
Some of you can create your own Twitter Circle beginning today! pic.twitter.com/nLaTG8qctp
क्या है Twitter Circle?
बता दें ट्विटर अपने एक और नए फीचर को लेकर तेजी से टेस्टिंग चालू कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के इस फीचर से आप Twitter Circle (ट्विटर सर्कल) के अंदर अधिकतम 150 लोगों को जोड़ सकते है। हालांकि फिलहाल माना तो ये जा रहा है कि ये बिल्कुल ही इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स के फीचर्स से मिलता जुलता ही है। इसके साथ ही ये बता दें आप अपने कुछ खास ट्वीट के लिए अपने फॉलोअर्स भी तय कर सकेंगे। जिसके बाद आपके द्वारा चूज किए गए यूजर्स ही आपके ट्वीट को देख सकेंगे। ट्विटर अपने इस फीचर को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इस फीचर की खास बात यह है कि सर्किल में शामिल लोग ही किसी ट्वीट पर रिप्लाई कर पाएंगे या फिर लाइक या Re-Tweet (री-ट्वीट) कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के फेमस सिंगर KK पंचतत्व में हुए विलीन, बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि
इन स्टेप को फॉलो करके उपयोग में लाए Twitter Circle
हालांकि इतनी जानकारी के बाद लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा की इस नए फीचर को कैसे यूज करेंगे। तो बता दें पहले आपको अपने ट्विटर को अपडेट करना होगा, उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें। जिसके बाद आप अपनी प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और कंपोज ट्वीट के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको Audience का बटन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करने के बाद Twitter New Circle (ट्विटर न्यू सर्कल) का विकल्प मिलेगा और इस नए फीचर का आप उपयोग कर सकते है।