Advertisement

बढ़ते प्रदूषण से राहत देने के लिए Samsung ने किए दो नए एयर प्यूरोफायर लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Share
Advertisement

देश में बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए एक समस्या बना हुआ है। लेकिन इस बीच लोगों को साफ हवा मिले Samsung ने नया एयर प्यूरोफायर लॉन्च(Samsung Air Purifier) कर दिए हैं। इनका नाम Samsung AX46 और AX32 रखा है। कंपनी ने ये दावा किया है कि इन एयर प्यूरोफायरों से 99.97 परसेंट नैनो-साइज पार्टिकल्स, बैक्टीरिया, एलर्जी और अल्ट्राफाइन डस्ट को हवा से साफ किए जा सकते हैं।

Advertisement

ये डिवाइस IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) एनेबल्ड हैं। यानी इनको रिमोटली स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। नीचे आपको इन डिवाइस की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं।

भारत में Samsung AX46 एयर प्यूरोफायर की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है। जबकि Samsung AX32 अफोर्डेबल की कीमत भारत में 12,990 रुपये रखी गई है। दोनों प्यूरीफायर को Grey और Beige कलर ऑप्शन में उतारा है।

Samsung एयर प्यूरोफायर फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो Samsung AX46 एयर प्यूरोफायर में मल्टी-लेयर्ड 3D प्यूरोफिकेशन सिस्टम दिया गया है। इसका कवरेज एरिया 645 स्क्वायर मीटर का है। इस एयर प्यूरोफायर में एक्टिवेटेड Deodorization Filter दिया गया है।

इस फिल्टर से हार्मफुल गैस और पार्टिकुलेट मैटर को रिमूव किया जा सकता है। Samsung AX46 में न्यूमेरिक ईजी व्यू डिस्प्ले दिया गया है। ये रियल टाइम में इनडोर एयर क्वालिटी को मॉनिटर करता है। इसमें एयर प्यूरिटी के लिए चार कलर लेवल इंडोकेटर्स भी दिए गए हैं। इसको Samsung SmartThings ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। Samsung AX32 एयर प्यूरीफायर के स्पेसिफिकेशन्स 

फोर्डेबल Samsung AX32 एयर प्यूरीफायर में  320 क्यूबिक मीटर पर आवर CADR दिया गया है। इस डिवाइस को 356 स्क्वायर फीट के रूम में यूज किया जा सकता है। ये Activated Carbon Deodorization फिल्टर के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *