मेटा के इस ऐप ने दी ट्विटर को टक्कर, महज 3 घंटे में 50 लाख से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड

Share

एलन मस्क की ओर से ट्विटर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं, इससे यूजर्स बेहद नाराज हो गए हैं। अब ट्विटर को सबक सिखाने के लिए यूजर्स बड़े स्तर पर थ्रेड्स एप (Threads APP) को डाउनलोड कर रहे हैं।

Threads APP के प्रति यूजर्स का क्रेज इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 3 घंटे के अंदर 5 मिलिनय से अधिक यूजर्स ने Threads APP को डाउनलोड किया है।

बता दें कि मेटा ने Threads APP को लॉन्च किया है। इसे 100 देशों में लॉन्च किया गया है। ट्विटर के प्रति लोगों का मोह टूटने के बाद अब यूजर्स Threads APP को बड़े पैमाने पर डाउनलोड कर रहे हैं। ट्विटर ने जब से पेड सब्सक्रिपशन शुरू किए हैं, तब से यूजर्स का इसके प्रति लगाव हट गया है।

ये भी पढ़ें: PM Modi से मिलने के बाद Elon Musk का बड़ा ऐलान, जल्द ही भारतीय बाजार में करेंगे प्रवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *