Samsung गैलेक्सी Z Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन का नया अवतार हुआ लॉन्च

अब मार्किट में तहलका मचाने के लिए सैमसंग ने अपने गैलेक्सी Z Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। ये फोन पहले से ही बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है, और अब कंपनी ने इसे ब्लू कलर वेरिएंट में भी पेश किया है। ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB वेरिएंट और 8GB+256GB वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके 128जीबी की कीमत 89,999 रुपये और 256जीबी स्टोरेज की कीमत 94,999 रुपये तय की गई है। सेल ऑफर के तहत ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड के ज़रिए 7,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
Samsung गैलेक्सी Z Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
अगर बात की जाए स्पेसिफिकेशन की तो Samsung Galaxy Z Flip 4 में 6.7-इंच का Dynamic AMOLED पैनल दिया गया है, जो कि FHD+ (1080 x 2640 पिक्सल) रेजोलूशन के साथ आता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, इसकी स्क्रीन HDR सपोर्ट के साथ आती है, और इसे 21.9:9 अस्पेक्ट रेशियो मिलता है। फोन की स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ मिलता है।
इस फोन में 2.1 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन मिलती है। जिस पर 1.9 इंच का सेकेंरी पैनल है, ये फोन HD+ (512 x 260 पिक्सल) रेजोलूशन के साथ आता है। कैमरे के तौर पर फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी लेंस है, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है जो इस फोन के फ्रंट में ग्राहकों को 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इस फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 24W वायर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC पेयर्ड 8GB RAM और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wifi 6, Bluetooth 5.2, और NFC सपोर्ट भी मिलता है। इसमें IPX8 वॉटर रेसिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।