Advertisement

Reliance AGM 2021 की सबसे बड़ी घोषणा, 2G मुक्त और 5G युक्त भारत बनाएंगे मुकेश अंबानी

Share
Advertisement

मुंबई: मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 44वीं वार्षिक आम बैठक (RIL 44th AGM) शुरू हो चुकी है। एजीएम वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिं और दूसरे ऑडियो-विजुअल माध्‍यमों से हो रही है। RIL की AGM में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। इस बैठक का इंतजार निवेश और आम लोग बड़ी बेसब्री से करते हैं। क्योंकि हर साल एजीएम में मुकेश अंबानी कोई बड़ा ऐलान करते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। मुकेश अंबानी ने कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं।

Advertisement

आइए , जानते हैं Reliance AGM 2021 की 10 बड़ी बातें-

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने एजीए में कहा, “बीते साल वार्षिक आम बैठक के बाद से हमारी व्यापार और वित्तीय सफलता अपेक्षाओं से अधिक रही है, लेकिन इस कठिन समय के दौरान आरआईएल के मानवीय प्रयासों ने हमें हमारे व्यावसायिक प्रदर्शन से अधिक खुशी दी है। 2016 में हमने भारत में डिजिटल डिवाइड को खत्म करने के उद्देश्य से JIO लॉन्च किया था। अब, 2021 में हम भारत और विश्व स्तर पर हरित ऊर्जा विभाजन को पाटने के उद्देश्य से अपना नया एनर्जी बिजनेस शुरू कर रहे हैं।

रिलायंस बोर्ड में शामिल हुए सऊदी अरामको के चेयरमैन

बता दें कि RIL की 44वीं वार्षिक बैठक में सऊदी अरामको के चेयरमैन रिलायंस बोर्ड में शामिल हुए हैं। इसकी जानकारी खुद RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी है। उन्होंने कहा, “मैं सऊदी अरामको के अध्यक्ष और पीआईएफ के गवर्नर यासिर अल-रुमायन का रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल होने का स्वागत करता हूं। उनका हमारे बोर्ड में शामिल होना रिलायंस के अंतर्राष्ट्रीयकरण की शुरुआत है।”

Google और Jio टीमों ने संयुक्त रूप से विकसित किया “JIOPHONE NEXT

इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 44वीं वार्षिक आम बैठक में मुकेश अंबानी ने Jio फोन नेक्स्ट का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि Google और Jio टीमों ने संयुक्त रूप से एक सफल स्मार्टफोन – JIOPHONE NEXT विकसित किया है। यह पूरी तरह से फीचर्ड स्मार्टफोन है जो Google और Jio दोनों के एप्लिकेशन के पूरे सूट को सपोर्ट करता है।

JIOPHONE NEXT फोन होगा दुनिया का सबसे किफायती फोन – मुकेश अंबानी

अंबानी ने आगे कहा, “JIOPHONE NEXT, Jio और Google द्वारा संयुक्त रूप से विकसित Android OS के एक ऑप्टिमाइज्ड वर्जन द्वारा संचालित है। ये अल्ट्रा-किफायती है और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। यह गणेश चतुर्थी, 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा।” रिलायंस इंडस्ट्री के चैयरमेन ने कहा, “जैसा कि आप Jio से उम्मीद करते आए हैं, यह मेरा वादा है कि JIO PHONE Next न केवल भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर सबसे किफायती स्मार्टफोन में से एक होगा।”

2G मुक्त और 5G युक्त भारत बना रहे हैं- मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि हम 5G इको सिस्टम विकसित करने और 5G उपकरणों की एक सीरीज विकसित करने के लिए वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं। जियो न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है। जियो डाटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है. पिछले साल के मुकाबले यह 45 फीसदी अधिक है।

RLI चेयरमैन ने कहा, ” 8 में से 1 भारतीय रिलांयस रिटेल से शॉपिंग करते हैं। रिलांयस रिटेल का सबसे तेजी के साथ कारोबार बढ़ा है। पिछले साल 1500 नए स्टोर खोले गए हैं। Apparel Biz में 1 साल में 18 करोड़ यूनिक बिके। कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स में स्थिति मजबूत हुई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *