OnePlus 12 फ्लैगशिप कीमत में शानदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

OnePlus 12 launched
Oneplus कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर लगा पर्दा अब उठा दिया है। दरअसल कंपनी ने अपने वनप्लस 12 सीरीज स्मार्टफोन को मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन मार्केट में कई स्मार्टफोन्स को मुकाबले की टक्कर देने वाला है। हालांकि फिलहाल इसे चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया गया है।
OnePlus 12 Price in india
चूंकी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है, इसलिए कीमत का भी खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। बताई जा रही कीमत भारतीय कीमत के हिसाब से अनुमानित कीमत होने वाली है। वनप्लस 12 को 4,299 युआन यानी लगभग 50,600 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो टॉप मॉडल के लिए 5,799 युआन यानी लगभग 68,400 रुपये तक जाती है। चीन की कीमत से ये साफ हो जाता है कि वनप्लस 12 की भारत में कीमत 50,000 रुपये से शुरू होगी, जो 69,999 रुपये तक जा सकता है।
OnePlus 12 Specifications In india
- 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज कंपनी की ओर से पेश की गई है।
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है
- वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी कंपनी ने पेश किया है।
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 6.82-इंच QHD+ 2K OLED डिस्प्ले मिलता है।
- इस फोन में कंपनी ने एलटीपीओ पैनल को जोड़ा है।
- इस पैनल की मदद से स्मार्टफोन खुद अपना रिफ्रेश रेट को बदलने में सक्षम है।
- डॉल्बी विजन स्पोर्ट इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को मिलने वाला है।
- कैमरा के तौर पर कंपनी ने स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को जोड़ा है।
- 0MP प्राइमरी सेंसर,48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर मिलता है
भारत में कब होगा लॉन्च
कंपनी की ओर से फोन को लेकर भारतीय बाजार में लॉन्चिंग की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मार्केट में इसे 2024 में लाने का अनुमान जताया जा रहा है। 23 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Tata Curvv Electric SUV:नए साल में होगी इस कार की धमाकेदार एंट्री, इस कीमत पर हो सकती लॉन्च
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar