Krutrim AI: इस नए टूल पर ओला कंपनी कर रही काम! आपकी भाषा में देगा जवाब, जानें कैसे करे इस्तेमाल

Krutrim AI
Ola कंपनी ने अब नए बिजनेज में एंट्री करना शुरु किया है। बता दें कि कंपनी ने Krutrim AI को पेश कर दिया है। अब तक AI की दुनिया में चैटजीपीटी से समेत तमाम ऐप्स मौजूद है। जिनका इस्तेमाल काफी यूजर्स द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी ने इस क्षेत्र में एंट्री करते हुए दिग्गज कंपनी से टक्कर ली है। आइए विस्तार से जानते है कि आखिर Krutrim AIइन सबसे अलग कैसे है?
Krutrim AI कैसे करता है काम
कंपनी का यह नया टूल भारत की 6 भाषाओं में काम करने में सक्षम है। भारतीय लोगों को इस ऐप से जोड़ने में कंपनी को काफी आसानी होने वाली है। वहीं आप भी आसानी से मातृभाषा में इससे सवाल या क्वेरी पूछ सकते हैं। यह टूल आपको आप ही की भाषा में जवाब देने में सक्षम होने वाला है।
आपको बता दें कि इस टूल को कंपनी ने Krutrim AI Krutrim Si Designs की मदद से डेवलप किया है। वहीं इस टूल की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंपनी के ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी है। बता दें कि कृत्रिम एआई वो मॉडल है जिसे भारत के सबसे बड़े टेक्स्ट बेस्ड डेटा पर विकसित किया गया है।
इतनी भाषाओं का मिलेगा स्पोर्ट
अब तक कई टूल्स में आपको शायद आपकी मात्र भाषा में जवाब प्राप्त हो रहा था। लेकिन इस ऐप के साथ आपकी मात्र भाषा में जवाब पाने के लिए शानदार फीचर को जोड़ा है। इस फीचर के तहत कंपनी ने इस टूल के साथ 22 भारतीय भाषाओं को समझने की क्षमता प्रदान की है। ऐसे में 22 भाषाओं के साथ आपकी बात को समझने में यह टूल सक्षम होने वाला है। वहीं 10 भाषा ऐसी होंगी जिनका जवाब यह आपको लिख कर देने वाला है।
वॉयस कमांड में मिलेगा जवाब
आपने सिरी के बारे में तो सुना ही होगा। सिरी में जिस तरह वॉयस कमांड के साथ आपके बातों का जवाब दिया जाता है। ठीक उसी तरह कंपनी के इस नए टूल में भी आपको जवाब मिलने वाला है। हालांकि अब तक ऐसे कई फीचर अन्य कंपनियां भी पेश कर चुकी हैं। इनमें अमेजॉन अलेक्जा भी शामिल है। लेकिन अब ओला कंपनी ने भी इस बिजनेस में शानदार एंट्री कर ली है। बात करें किन 10 भाषाओं में आपको लिखित जवाब मिलने वाला है, तो वो भाषा इंग्लिश, हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, उड़िया, गुजराती और मलयालम होने वाली है।
कब होगा लॉन्च
फिलहाल इस टूल को तैयार किया जा रहा है। अगले साल तक इसे लॉन्च करने की जानकारी सामने आई है। लेकिन फिलहाल के लिए आप कृत्रिम पर साइनअप कर सकते हैं। जनवरी तक इसकी सुविधा शुरु हो जाने की जानकारी सामने आई है। जेनरेटिव एआई के अलावा कंपनी एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम कर रही है।
यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/tech/tech-news-high-security-alert-for-i-phone-users-news-in-hindi/
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar