Advertisement

Hyundai Creta N Line Vs Facelift 2024: समझिए किसे खरीदने में है ज्यादा फायदा?

Hyundai Creta N Line Vs Creta Facelift 2024 Understand which one is more beneficial in buying?

Hyundai Creta N Line Vs Creta Facelift 2024 Understand which one is more beneficial in buying?

Share
Advertisement

Hyundai Creta N Line Vs Creta Facelift 2024: भारतीय बाजार में 11 मार्च को Hyundai India ने Creta N Line SUV लॉन्च की थी। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने Creta N Line वैरिएंट को देश में नई Creta फेसलिफ्ट लॉन्च करने के तुरंत बाद पेश किया गया है। हुंडई क्रेटा एन लाइन को मौजूदा एन लाइन लाइनअप में ही पेश किया गया जिसमें आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन जैसे मॉडल भी पहले से ही शामिल हैं। कंपनी ने Hyundai Creta N Line को 16.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। भारत में कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया है जिसमें N8 और N10 मॉडल शामिल है।

Advertisement

दोनों का प्राइस कंपेरिजन

सबसे पहले बात करें लेटेस्ट क्रेटा एन लाइन एन8 वेरिएंट की तो कंपनी ने इसे 16.82 लाख रुपये से 18.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस पर पेश किया है। जबकि टॉप-स्पेक के साथ आने वाला N10 वेरिएंट मैनुअल के लिए 19.34 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल के लिए 20.30 लाख रुपये है।

दूसरी तरफ हुंडई क्रेटा SUV का रेगुलर मॉडल छह अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन ऑफर करता है जिसमें ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) शामिल है। हुंडई क्रेटा का प्राइस भारत में 10.99 लाख रुपये से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

प्राइस में सिर्फ 15,000 रुपये का अंतर

खास बात यह है कि क्रेटा एन लाइन के बेस मॉडल की कीमत क्रेटा के एसएक्स (ओ) पेट्रोल एमटी मॉडल से थोड़ी कम है, जो 17.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, क्रेटा एन लाइन के टॉप-एंड मॉडल और रेगुलर क्रेटा (एसएक्स(ओ) डीटी पेट्रोल/डीजल) के बीच कीमत में सिर्फ 15,000 रुपये का अंतर है। इस हिसाब से आप अपने बजट के हिसाब से दोनों में से किसी भी SUV के साथ जा सकते हैं।

किसका इंजन दमदार?  

क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल रहा है जो 160 बीएचपी का पावर आउटपुट और 253 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस एन लाइन मॉडल में दिलचस्प बात यह है कि ये गाड़ी पावरफुल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट ऑफर करती है।

दूसरी तरफ हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें आपको 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 6-स्पीड एमटी या सीवीटी गियरबॉक्स यूनिट मिलती है। साथ ही इसमें एक वेरिएंट 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जिसे 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स यूनिट से पेश किया गया है। इसके अलावा एक वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 7-स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स यूनिट से लैस है।

यह भी पढ़ें-http://*मोबाइल और TV लगातार चलाने से बच्चों में तेजी से बढ़ रही है आंखों की बीमारी, जानें कैसे रखें ख्याल*

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *