Advertisement

इंसान जैसे अमेका रोबोट से क्या आप मिले? यह आपके सभी सवालों का जवाब देगी!

अमेका रोबोट

अमेका रोबोट

Share
Advertisement

तकनीक की दुनिया में हर दिन कुछ नया हो रहा है। दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2022) में कई यूनिक गैजेट्स पेश किए गए। इसमें एक चीज ऐसा था जो बिलकुल नया था। रोबोटिक दुनिया में यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। CES 2022 शो में एक ह्यूमन रोबोट भी शामिल थी। यह रोबोट थी अमेका। जी हां अमेका रोबोट, यह एक खास रोबोट है।

Advertisement

यह ह्यूमन रोबोट बिलकुल हमारे और आपके जैसा ही था। इसका नाम अमेका (Ameca) है। इसे रोबोट का फ्यूचर फेस भी कहा जा रहा है। अमेका रोबोट को एक महिला का चेहरा दिया गया है। इसकी खास बात यह है कि यह किसी इंसान की तरह बात करती है। इसके चेहरे का एक्सप्रेशन भी इंसान की तरह ही है।

CES 2022 Show के दौरान इस रोबोट ने काफी सुर्खियाँ बटोरी। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान अमेका रोबोट से बातचीत की कुछ झलक आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें यह रोबोट इंसानों से बात कर रही है, वह भी अपने चेहरे के एक्सप्रेशन के साथ।

अमेका रोबोट से पूछे गए सवाल

रोबोट से सवाल: क्या तुम भगवान पर भरोसा करती हो?

रोबोट का जवाब: मैं किसी भी चीज पर विश्वास नहीं करती।

रोबोट से सवाल: तुम्हारा नाम क्या है?
रोबोट का जवाब: मेरा नाम अमेका है। तुम्हारा नाम क्या है? (सामने वाले ने अपना नाम माइकल बताया, जिसे अमेका ने रिपीट किया)

रोबोट से सवाल: क्या तुम मुझे देख रही हो?
रोबोट का जवाब: हां।

रोबोट से सवाल: मेरी जैकेट का रंग क्या है?
रोबोट का जवाब: तुम्हारी जैकेट का रंग ब्लैक है।

रोबोट से सवाल: मेरे बालों का रंग क्या है?
रोबोट का जवाब: मैं एकदम ठीक से तो नहीं बता सकती, लेकिन मुझे लगता है ब्राउन। (ये सही जवाब था)

रोबोट से सवाल: क्या मैंने घड़ी पहनी है?
रोबोट का जवाब: हां, मेरा कैमरा एक घड़ी को देख सकता है।

रोबोट से सवाल: तुम्हारे बालों का रंग क्या है?
रोबोट का जवाब: मैं तुम्हें इसका जवाब नहीं दे सकती।

इस बातचीत के खत्म होने के बाद अमेका पूछती है कि क्या मैंने आपको इम्प्रेस किया।

कैसे काम करता है यह रोबोट

अमेका रोबोट को बिलकुल इंसान की तरह दिखाने के लिए इसमें ह्यूमन लाइक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ-साथ ह्यूमन लाइक आर्टिफिशियल बॉडी (AI x AB) का इस्तेमाल किया गया है। अमेका पर पावरफुल ट्रिटियम रोबोट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग सिस्टम का परीक्षण और विकास किया जा सकता है। अमेका को बनाने के लिए ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स हाईवेयर का इस्तेमाल किया गया है। इसे एडवांस्ड मेस्मर टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें