Advertisement

Google Layoff: Meta के साथ Google ने भी शुरू की छंटनी

Share
Advertisement

Meta की छंटनी का मामला चर्चा में हैं तो वहीं अब गूगल ने भी अपने चाइना ऑफिस में कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया है। कंपनी के CEO Sundar Pichai ने जनवरी में ग्लोबल लेवल पर 12,000 कर्मचारियों को निकाल देने की योजना का ऐलान करने के बाद Google के चीन डिवीजन ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है।

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसाल, Google चीन ऑफिस में छंटनी का मौजूदा दौर Salary Standard को रीसेट करने के लिए है। इसके अलावा ओवर ऑल वर्क एफिशिएंसी में सुधार करने और ऑपरेटिंग कॉस्ट का कम करने की कोशिश है। गूगल चाइना ऑफिस में छंटनी के इस राउंड का सबसे ज्यादा असर हाई पेड सीनियर एम्प्लॉयीज पर पड़ेगा।

आपको बता दें कि चीन से पहले गूगल ने भारत डिवीजन से कर्मचारियों की छंटनी शुरू की थी। पिछले महीने कंपनी ने अलग-अलग डिवीजनों से करीब 450 कर्मचारियों को अचानक निकाल दिया था। Google India के मेजर ऑफिस Gurugram, Bengaluru और Hyderabad में हैं। इसी दौरान Google के सिंगापुर ऑफिस ने कुछ कर्मचारियों की छंटनी की थी. उस समय, Google इंडिया के VP Sanjay Gupta ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा था कि कंपनी ने प्रोडक्ट एरिया और फंक्शन्स में रिव्यू किया है। उन्होंने कहा कि हम पहले ही अमेरिका में अफेक्टिड कर्मचारियों को एक अलग ईमेल भेज चुके हैं। दूसरे देशों में लोकल कानूनों के कारण इस प्रोसेस में ज्यादा समय लगेगा। Google के पिछले प्रोग्राम मेनेजर Nicole Tsai ने कहा कि छंटनी वास्तव में रेंडमली की गई और इस डिसीजन पर किसी से कंसल्ट नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *