टेक
ट्विटर के वेरीफाइड यूजर्स के लिए खुशख़बरी, अब पैसे कमाने में मदद करेंगा

ट्विटर ने क्रिएटर्स को पेमेंट करने की शुरुआत कर दी है. इसके लिए कंपनी ने ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है. इसकी जानकारी कंपनी ने खुद ट्वीट कर दी है।
सोशल-मीडिया कंपनी ने कहा कि यह प्रोग्राम लोगों को सीधे ट्विटर पर पैसे कमाने में मदद करने के उनकी कोशिशों का हिस्सा है. यह कार्यक्रम अभी क्रिएटर्स के शुरुआती समूह के लिए शुरू किया जा रहा है और इस महीने के आखिर में इसका विस्तार किया जाएगा।
ट्विटर जब से मस्क के हाथों आया है, तब से अपने नए- नए बदलाव के लिए जाना सुर्खियों में रहा है, वेरीफाइड के लिए पैसे लेना शुरु किया जिस पर बहुत विवाद हुआ और कई बडे स्टार ने ट्विटर छोड दिया, अब ट्विटर का नया प्रोग्राम कितना सफल रहेगा।