Advertisement

 Cheap Mobile Data: सस्ते मोबाइल डेटा के लिहाज में, भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर

Cheap Mobile Data

Cheap Mobile Data

Share
Advertisement

Cheap Mobile Data: अगर पिछले कुछ सालो की बात कि जाए तो देश में टेलीकॉम सर्विसेज के टैरिफ में कमी आई आई है। इसका एक बहुत बड़ा कारण ये है कि टेलिकॉम कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। मोबाइल डेटा की कॉस्ट के लिहाज से अगर देखा जाए तो भारत में सबसे कम रेट है। इसमें इजराइल पहले स्थान पर है। पिछले कुछ सालो में देश में इंटरनेट की पहुंच और स्पीड में तेजी देखी जा रही है। पिछले कुछ सालों के मुकाबले अब भारत में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों की बड़ी संख्या है।

Advertisement

सर्वे द्वारा ये बताया गया

ब्रिटेन की एक प्राइसिंग कम्पैरिजन वेबसाइट Cable के एक सर्वे द्वारा ये बताया गया है कि भारत में तीसरा सबसे कम डेटा रेट है। इस सर्वे में 200 से अधिक देशों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही  5,200 से अधिक मोबाइल डेटा प्लान को  भी शामिल किया गया। इजरायल की बात करे तो 1 GB डेटा की कॉस्ट सबसे कम 0.04 डॉलर है। भारत में यह कॉस्ट 0.17 डॉलर की हो जाती है। सबसे महगें डेटा रेट की बात करे तो ब्रिटेन की ओवरसीज टेरिटरी सेंट हेलेना (Saint Helena)  में 1 GB  डाटा के लिए 41.06 डॉलर की कीमत देनी होती है। भारत में इंटरनेट का कीमत बहुत से विभिन्न कारणों के आधार पर तय किया जाता है।

Cheap Mobile Data रिलायंस जियो ने किया

रिलायंस जियो छह साल पहले टेलीकॉम सेक्टर में उतरी जिसके बाद टैरिफ घटाने की होड़ शुरू हो गई थी। इस वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी अपनी सर्विसेज के कीमतों को घटाना पड़ गया था। इसका बड़ा असर इन कंपनियों के रेवेन्यू और प्रॉफिट पर पड़ा था। इस कारण से कुछ टेलीकॉम कंपनियां कारोबार से बाहर हो गई थी। कुछ ही समय पहले देश की टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में बढ़ोतरी की है। बढ़ोतरी करने के बावजूद भी भारत में इंटरनेट सर्विसेज अन्य देशों के मुकाबले काफी सस्ती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *