Realme फोन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, Realme C30 की सेल होगी आज से शुरू, जानें कितनी है कीमत

Tech News: Realme कंपनी ने अपने ग्राहकों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। हाल ही में कंपनी ने बेहद ही अफोर्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर Realme C30 को पिछले हफ्ते लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन की पहली सेल की घोषणा कर दी है।
Realme C30 कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। ये स्मार्टफोन बेहद ही अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स में से एक है। इस फोन में UniSoC प्रोसेसर 3GB तक के रैम के साथ दिया गया है।
क्या खास है Realme C30 स्मार्टफोन में
Realme C30 में इस बार काफी बदलाव किए गए हैं। इस बार कंपनी ने स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। वहीं अगर दूसरे हाइलाइट्स की बात की जाए तो इस बार 8MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस बार स्मार्टफोन में डेडिकेटेड माइक्रो-एसडी कार्ड का भी स्लॉट दिया गया है।
Realme C30 पर आज से सेल और ऑफर
Realme C30 को 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। ये कीमत इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। इसके दूसरे मॉडल की बात की जाए तो इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। जिसकी कीमत 8,299 रुपये रखी गई है।
Realme C30 को बिक्री के लिए दोपहर 12 बजे से उपलब्ध करवाया जा चुका है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर के जरिए बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी इस बार ICICI Net Banking यूजर्स को 5 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है. लेकिन, ये ऑफर सिर्फ Realme के उन कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है जो Store से स्मार्टफोन को खरीदेंगे।
रिपोर्ट- अंजलि