Advertisement

Chat GPT को अब मिलकर टक्कर देंगे Apple और Google, जल्द हो सकती है ये बड़ी डील!

APPLE AND GOOGLE COMING TOGETHER
Share
Advertisement

Apple-Google Coming Together: Chat GPT ने बहुत हद तक हम सभी की जिंदगियां आसान बना दी हैं। रेस्यूमे से लेकर प्रेजेन्टेशन तक, हम हर चीज के लिए Chat GPT का इस्तेमाल करते हैं। ये Google को भी कफी हद तक कड़ी टक्कर दे रहा है। आज हम (Apple-Google Coming Together) कोई भी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए Google पर नहीं, बल्कि Chat GPT का इस्तेमाल करते हैं। शायद यही वजह है कि अब खुद को इस संकट से बाहत निकालने के लिए Apple और Google को एक साथ आना पड़ रहा है।

Advertisement

Apple-Google Coming Together:: Apple के फोन में मिलेंगे AI के फीचर्स

इन दिनों AI की चर्चा चारों ओर है। इसी वजह से 2024 की शुरूआत में ही Samsung ने Galaxy AI लॉन्च किया था। अब ख़बरें सामने आ रही हैं कि Apple भी जल्द ही अपना AI लॉन्च कर सकता है। Apple के इस अपकमिंग iPhone में कई AI फीचर्स भी मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक Apple Inc ने इसके लिए Google से बातचीत भी शुरू कर दी है।

Apple तैयार कर रहा AI फीचर

बता दें कि Apple नए लॉन्च होने वाले iPhone के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) वाला फीचर तैयार कर रहा है। इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी को पावर Google का Gemini से मिलेगी, जिसपर से हाल ही में Apple ने पर्दा उठाया था।  Apple ने इसके साथ ही Microsoft के OpenAI के साथ भी चर्चा की थी, ताकि वे Apple का AI मॉडल बनाने में मदद कर सकें। हालांकि फिलहाल तक तीनों कंपनियों ने इसको लेकर कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है।

Apple और Google की हो सकती है डील 

ख़बरें सामने आ रहीं है कि इसे लेकर Apple और Google की बातचीत हो रही है जोकि सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। इससे iPhone मेकर को Gemini इस्तेमाल करने का लाइसेंस मिल जाएगा, साथ ही इस साल लॉन्च होने वाले iPhone में भी नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा। जून में होने वाले WWDC के दौरान इसके बारे में ऐलान किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या के मठ-मंदिरों को तेजी से संवारने में जुटा पर्यटन विभाग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *