Advertisement

आखिर वो क्या वजह थी, जिसके चलते Facebook, Instagram और WhatsApp रहा डाउन, जानें

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  सोमवार रात अचानक Facebook, WhatsApp और Instagram सबके फोन में बंद हो गए, सभी यूजर्स को कुछ देर तक तो ये पता नहीं चल पाया कि आखिर नेट खत्म हुआ या फोन खराब। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook, WhatsApp और Instagram सोमवार रात 6 घंटे तक बंद रहा, जिससे दुनियाभर के यूजर्स काफी परेशान रहे। हालांकि अब इसे ठीक कर लिया गया है।

Advertisement

Facebook, Instagram और WhatsApp रहा डाउन

आज यानि मंगलवार को यूजर्स दोबारा से Facebook, Instagram और WhatsApp का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। भले ही अभी ये कहा जा रहा है कि इनकी स्पीड कम है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो क्या वजह थी, जिसके चलते इतने लंबे वक्त तक सोशल साइट डाउन रहे।

जानें क्या रही वजह?

अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने की वजह BGP या Border GateWay Protocol वजह रही। इस परेशानी का सामना कर रहे यूजर्स को Facebook की तरफ से साफ किया गया है कि Facebook डाउन होने की वजह हैकिंग या फिर साइबर अटैक नहीं है। कंपनी ने साफ किया है कि Facebook, instagram और WhatsApp के डाउन होने की वजह एक गलत कॉन्फ़िगरेशन बदलाव है। कंपनी ने साफ किया कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *