ग़ज़नी पर भी काबिज़ हुआ तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान की 10वीं प्रांतिय राजधानी पर क़ब्ज़ा
काबुल: तालिबान की ओर से लगातार अफ़ग़ानिस्तान पर चरमपंथियों द्वारा किए जा रहे हमले और कब्जे के बाद अब तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के एक और प्रांत की राजधानी ग़ज़नी पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
तालिबान के प्रवक्ता क़ारी यूसुफ़ अहमदी ने ग़ज़नी के गवर्नर कार्यालय से लेकर पुलिस मुख्यालय, सुरक्षा निदेशालय और जेल समेत कई जगहों पर क़ब्ज़ा करने का दावा किया है।
ग़ज़नी से आ रही कुछ तस्वीरों में पुलिस मुख्यालय के बाहर और शहर की बहुमंज़िला इमारतों पर चरमपंथी दिखाई दे रहे हैं।
इसके अलावा एक तस्वीर में तालिबान एक काफ़िले की जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि ये ग़ज़नी के गवर्नर और काबुल के पुलिस प्रमुख का काफ़िला था।
हालांकि अफ़़ग़ानिस्तान सरकार ने देश की ताज़ा स्थिति पर कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
ग़ज़नी की काबुल से दूरी करीब 130 किलोमीटर है। ग़ज़नी को मिलाकर पिछले एक सप्ताह में अफ़ग़ानिस्तान के 10 प्रांतीय राजधानियों को तालिबान क़ब्जा चुका है।
तालिबान ने इससे पहले निमरोज़, फ़राह, बग़लान, बदख़्शां, जावज़ान, सर-ए-पुल, समन्गन, टखर और कुंदुज़ आदि शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है जो विभिन्न प्रांतों की राजधानियां हैं।