Advertisement

कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, 1 की मौत, 3 घायल और कई गाड़िया बहीं

Share
Advertisement

देश में इस वक्त बारिश से हाल बेहाल है। चारों तरफ बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बार फिर से भारी बारिश ने तबाही मचाई है। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त नज़र आ रहा है। कुल्लू के सेऊबाग और काईस में बादल फटा है। यहां पर बादल फटने से फ्लैश फ्लड आया है। फ्लश फ्लड में बहने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हैं। बीती रात की यह घटना है। काईस और सेऊबाग में घरों में मलबा घुस गया है और साथ ही कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

Advertisement

आपको बतादें कुल्लू पुलिस थाने में सुबह सूचना प्राप्त हुई कि काइस गांव के कोटा नाला में बादल फटा है। इस दौरान गाडियां बह गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया है कि बादल फटने से सड़क किनारे बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर में सोये हुए 04 व्यक्ति चपेट में आए हैं। इसमें एक व्यक्ति बादल शर्मा (28) पुत्र गणेश शर्मा गांव चंसारी जिला कुल्लू की मृत्यु हो गई। अन्य दो व्यक्ति खेम चंद (53) पुत्र नानक, चांद गाव बडोगी कुल्लू, साल और सुरेश शर्मा (38 ) पुत्र लैस राम गांव चंसारी कुल्लू घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गाड़ी चालक सुरक्षित बच गया है। इसके अलावा अन्य छह गाड़ियों और तीन दोपहिये वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

आपको बतादें हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के शिमला कार्यालय ने 17 जुलाई तक चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के कुछ जलक्षेत्रों और पड़ोस में फ्लैश फ्लड के “मध्यम से उच्च जोखिम” का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: यूपी में गंगा-यमुना उफान पर, वाराणसी में भारी बारिश से डूबे घाट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें