T20WorldCup2024: पाकिस्तान बनाम अमेरिका का होगा मुकाबला…जानिए पिच रिपोर्ट

Share

T20WorldCup2024: वर्ल्ड कप का आगज हो गया है। ऐसे में आज पाकिस्तान बनाम यूएसए का मैच है। यह मैच गैंड प्रेयरी स्टेडियम में होगा। इस मैदान में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पहला मैच खेल रही है। उधर यूएसए की टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। अब वो दूसरा मैच खेलेगी।

ऐसी उम्मीद है कि यह बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच है। यहां बड़ा स्कोर बनेगा। हालांकि दूसरा मैच हुआ था, वो कम स्कोर वाला रहा था। एक मैच यूएसए और कनाडा के बीच हुआ था उस मैच में यूएसए जीत गया था।

पिछले टी20 वर्ल्ड कप कप में पाकिस्तान की परफॉमेंस देखें तो 2007 पर आएं। इस टी20 मैच में पाकिस्तान फाइनल खेला था। हालांकि पाकिस्तान टीम भारत से हार गई थी। 2009 का टी20 वर्ल्ड कप  पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। 2010 टी 20 में पाकिस्तान सेमीफाइनल पहुंची थी। लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। 2012 टी20 वर्ल्ड कप  की बात करें तो यहां सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2014 पर आएं। पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज ही खेल पाई। 2016 में ऐसा ही हुआ था। 2021 के वर्ल्ड कप को देखे तो पाकिस्तान फाइनल पहुंचा था। वहीं 2022 के  वर्ल्ड कप में तो पाकिस्तान फाइनल मुकाबले में पहुंची थी।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह,

वर्ल्ड कप में यूएसए की टीम

मोनांक पटेल (कप्तान), हरमीत सिंह, जेसी सिंह, नीतीश कुमार, नोस्तुश केंजिगे, कोरी एंडरसन, अली खान मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल

ये भी पढ़ें: Kasganj: ज्वेलर्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *