Surender Panwa : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को किया गिरफ्तार
Surender Panwar : ईडी ने सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया। यमुनानगर क्षेत्र में अवैध खनन करवाने का आरोप है। इससे पहले सुरेंद्र पंवार के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इसी मामले में कुलविंदर सिंह और दिगबाग सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब ईडी सुरेंद्र पवार को अंबाला के स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी।
ईडी ने सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया। सुरेंद्र पवार पर आरोप है कि यमुनानगर क्षेत्र में अवैध खनन करवाया। साथ ही यह मामला 500 – 400 करोड़ का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने एफआई आर दर्ज की थी। पिछले साल ही ईडी ने जांच करना शुरू किया था। दरअसल सुरेंद्र पवार के ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इसके साथ इनके सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापे पड़े थे। पहले ही कुलविंदर सिंह और दिगबाग सिंह को गिरफ्तारी हो चुकी है। अब सुरेंद्र पवार को गिरफ्तार किया है। अब ईडी सुरेंद्र पवार को अंबाला में स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी। गुरुग्राम से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार
इस मामले में हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला इसी से संबंधित है। अगर सुरेंद्र पंवार के बारे में जानें तो सुरेंद्र पंवार कांग्रेस के विधायक हैं। विधायक सुरेंद्र पंवार ने बीजेपी विधायक कविता जैन को हराकर जीत हासिल की थी, वहीं 2014 में आईएनएलडी की टिकट से चुनाव मैदान में उतरे थे। लेकिन हार हासिल हुई थी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप