Rajasthan: बाणगंगा नदी के किनारे बड़ा हादसा, पोखर की पाल टूटी, हादसे में 7 नवयुवकों की मौत

Rajasthan: बाणगंगा नदी के किनारे बड़ा हादसा, पोखर की पाल टूटी, हादसे में 7 नवयुवकों की डूबने से मौत

Share

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयान में गांव फरसों के पास बाणगंगा नदी के किनारे बनी पोखर की पाल अचानक टूट गई, जिसमें 7 बच्चे डूब गए हैं, 8 बच्चे पानी में बहे थे. जिसमें से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है। अचानक हुए हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों ने एक घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी नवयुवकों को बाहर निकाला, जिनमें कुछ के शव भरतपुर पहुंच चुके हैं।

हादसे में 7 नवयुवकों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक गांव के लोग नदी के किनारे की मिट्टी खोदकर निकालते थे, जिसके कारण वहां जगह-जगह पर गहरे गड्ढे हो गए थे और मिट्टी के टीले बन गए थे. जिस पर वहां से होकर गुजर रही बाण गंगा नदी के किनारे बने मिट्टी के ढीले पर खड़े होकर 7 नवयुवक नदी के तेज बहाव को देख रहे थे. उसी समय मिट्टी का टीला ढह गया. हादसे में सभी नवयुवक उन गहरे गड्ढों में डूब गए. 

Rajasthan: मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गईय जिसके बाद रेस्क्यू कर हादसे के शिकार हुए सभी नवयुवकों के शवों को बयाना की झील का बाड़ा सीएचसी पर लाया गया. यहां से दो नवयुवकों के शव भरतपुर जिला अस्पताल कि मोर्चरी पहुंचाया गया. 

ये भी पढ़ें- Supriya Sule: NCP सांसद सुप्रिया सुले का फोन हुआ हैक, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से की खास अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *