हल्द्वानी में लाखों की स्मैक के साथ धरा गया सप्लायर, तस्कर भी आए हाथ

Share

हल्द्वानी में पुलिस और एसओजी ने लाखों की स्मैक के साथ सप्लायर सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मुखानी पुलिस और एसओजी की ओर से मंगलवार रात मुखानी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान धर्मकांटा मार्ग पर एक मकान के गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ युवक के साथ खड़ा दिखा, पुलिस को देख युवक वहां भागने की कोशिश करने लगे पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति का पीछा कर कुछ दूरी पर उसको दबोच लिया। व्यक्ति के पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

आरोपी कैलाश शर्मा उर्फ चीमा निवासी अंबिका धर्मकांटा वाली गली मोतीनगर गैस गोदाम रोड मुखानी का रहने वाला हैं। आरोपी ने बताया कि वह बरामद स्मैक को हल्द्वानी गांधी नगर से आंनद चन्द्रा नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता हैं और हल्द्वानी समते पहाड़ी क्षेत्र में बेच देता है इधर आरोपी की निशानदेही और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य सप्लायर आनंद चंद्रा पुत्र राधे लाल को हल्द्वानी सत्यनारायण गली मदर डेयरी के पास से गिरफ्तार कर लिया और तलाशी में 12.20 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने मुख्य सप्लायर के खिलाफ मामला दर्ज किया और कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में मुख्य सप्लायर ने बताया कि वह स्मैक को रुद्रपुर के रहने वाले गुड्डू भाई बिरयानी वाले से खरीद कर लाता है और हल्द्वानी समते पहाड़ी क्षेत्र में अपने एजेंटो के माध्यम से सप्लाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *