Supertech Twin Tower ढहाने का टेस्ट ब्लास्ट 3 सेकेंड में हुआ पूरा, 22 मई को गिरा दी जाएगी इमारत

Supertech Twin Towers News: 10 अप्रैल यानि आज यूपी के गौतम बुद्ध नगर स्थित नोएडा के सेक्टर-93-ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बने ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) का ट्रायल ब्लास्ट हो गया है। ट्विन टावर को ढहाने से पहले पांच पिलर में टेस्ट ब्लास्ट किया गया। इससे 25 मई को होने वाले ब्लास्ट के लिए लगने वाले विस्फोटकों की कुल मात्रा के बारे में पता लगाना है। केवल 3 सेकेंड में ट्विन टावर को धवस्त करने का काम पूरा हुआ। साथ ही 22 मई को इमारत गिरा दी जाएगी। इसमें 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।
Supertech Twin Tower ढहाने का टेस्ट ब्लास्ट 3 सेकेंड में हुआ पूरा
सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) को ढहाने का जिम्मा संभाल रही एडीफाइस एजेंसी के परियोजना प्रमुख मयूर मेहता ने इस बारे में बताया कि पांच पिलर में टेस्ट ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की यह प्रक्रिया सवा दो से पौने तीन बजे के बीच हुई और इस दौरान पटाखे जैसी आवाज लोगों को सुनाई दी। ब्लास्ट करने के समय एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के सामने वाली सड़क पर यातायात बंद रहा। इसी के साथ ही लोगों को 1 घंटे तक अपने घरों में ही निर्देश दे दिए गए थे। यहां तक कि उनको बालकनी में आने पर भी मना किया गया था।
22 मई को गिरा दी जाएगी इमारत
ट्रायल ब्लास्ट (Supertech Twin Tower) को लेकर कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग के हेड उत्कर्ष मेहता ने बताया कि यह ब्लास्ट बहुत छोटी मात्रा में हुआ है। ये ब्लास्ट कम 2 से 3 सेकेंड में पूरा हुआ। ब्लास्ट में न तो मिट्टी उड़ने वाली है और न कुछ और परेशानी आई। सिर्फ एक आवाज सुनाई दी। ये विस्फोटक बहुत छोटा है। इस दौरान आसपास के लोगों को किसी को घर के बाहर जाने के लिए सख्त मना कर दिया गया था। जिन कॉलम में ब्लास्ट होगा, वो सब इमारत के अंदर की तरफ़ हैं। बिल्डिंग के बेसमेंट और 14वीं मंजिल में विस्फोटक ब्लास्ट हुआ। साथ ही इस प्रक्रिया के तहत 5 पिलर में टेस्ट विस्फोटक किया गया। इस टेस्ट ब्लास्ट में 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।