Sunny Deol ने फैंस के साथ मनाया रक्षाबंधन, कलाई पर बंधवाई राखी, बच्चों का चूमा माथा और दिए गिफ्टस

सनी देओल ने फैंस के साथ मनाया रक्षाबंधन

सनी देओल ने फैंस के साथ मनाया रक्षाबंधन

Share

Sunny Deol Celebrated Rakshabandhan With Fans: सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सनी देओल स्कूल की छात्राओं से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं।

सनी देओल की फिल्म गदर 2 को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन अब तक लोगों के सिर से फिल्म का खुमार नहीं उतरा है। वहीं एक्टर फिल्म की सक्सेस को तरह-तरह से सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में सनी देओल ने स्कूल के बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया है।

सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में सनी देओल स्कूल की छात्राओं से माथे पर तिलक लगाते, उनसे अपनी कलाई पर राखी बंधवाते और उनके हाथों से मिठाई खाते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर वीडियो में बच्चों को तोहफे देते भी नजर आ रहे हैं।


सनी देओल ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

बता दें कि सनी देओल 29 अगस्त को मुबंई के एक थिएटर में गदर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान अपने फैंस को सरप्राइज देने पहुंचे थे। जैसे ही सनी थिएटर में पहुंचे उन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए। इस दौरान सनी ने भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया। स्कूल की कई लड़कियों ने उनके माथे पर तिलक लगाकर उन्हें राखी बांधी जिसके बाद सनी देओल ने उन्हें गले लगाया, उनका माथा चूमा और उन्हें रक्षाबंधन का तोहफा भी दिया।

मेकर्स ने रक्षाबंधन पर फैंस को दिया खास ऑफर

बता दें कि गदर 2 की कामयाबी के बीच मेकर्स ने रक्षाबंधन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है। फिल्म देखने के लिए अगर कोई 2 टिकट खरीदता है तो उसे साथ में 2 टिकट फ्री मिलेंगे। यह ऑफर 29 अगस्त से 3 सितंबर, 2023 तक के लिए है। ऐसे में कहा जा रहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर सिनेमाघरों में गदर 2 के दर्शकों की भीड़ उमड़ सकती है। 

ये भी पढ़ें: The Archies: अगर बॉयफ्रेंड ने किया चीट तो क्या करेंगी शाहरुख की लाडली सुहाना खान? किया शॉकिंग खुलासा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें