Punjab : गर्लफ्रेंड से अनबन के बाद युवक ने खुद को मारी गोली

Suicide in Patiala
Share

Suicide in Patiala :  विदेश में रह रही गर्लफ्रेंड के साथ फोन पर हुए झगड़े के बाद 25 साल के एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना पटियाला के समाना इलाके की है.  गोली लगने से परविंदर सिंह नाम के इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। समाना सदर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेने के बाद बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। समाना सदर थाना पुलिस ने इस मामले में पटियाला की रहने वाली कमलप्रीत कौर नाम की लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

मृतक परविंदर सिंह के रिश्तेदारों ने बताया कि परविंदर सिंह की कमलप्रीत कौर के साथ बातचीत चल रही थी। परविंदर इस लड़की के साथ शादी करना चाहता था और लड़की ने कहा कि वह यूके जाना चाहती है। परविंदर सिंह ने तकरीबन 8 लाख रुपए खर्च करने के बाद लड़की को इंग्लैंड पहुंचाया और कहा कि बाद में उसे बुला ले।

आरोप है कि विदेश पहुंचने के बाद लड़की के तेवर बदल गए और बात-बात पर वह परविंदर सिंह को नंबर ब्लॉक करने की धमकी देती रही। इस बात को लेकर परविंदर सिंह परेशान चल रहा था। मंगलवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। बुधवार की सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद परविंदर सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर जान दे दी। सादर समाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ अवतार सिंह ने कहा कि परिवार ने अपने स्टेटमेंट में कमल प्रीत कौर के खिलाफ कंप्लेंट दी है जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

रिपोर्ट: विपन मेहरा, संवाददाता, पटियाला, पंजाब

यह भी पढ़ें :   Punjab : विधानसभा स्पीकर संधवां ने जापान दौरे से लौटे सात विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें