सवाई माधोपुर में दर्दनाक घटना: बाजार से घर लौटा युवक, घर का मंजर देख खिसक गई पैरों तले जमीन
Suicide by Mother and child : सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कस्बे की शीतला माता गली में एक माँ अपने 6 वर्षीय मासूम बेटे के साथ फांसी के फंदे पर झूल गई. घटना में दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर चौथ का बरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस के मुताबिक मृतका रोशनी देवी(28) पत्नी विनोद गुर्जर है। घटना में 6 वर्षीय मासूम सचिन की भी मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक घटना से पूर्व रोशनी देवी चौथ माता के दर्शन कर लौटी थी। इसके बाद उसका पति विनोद गुर्जर बाजार चला गया। जब बाजार से लौटा तो घर के दरवाजे खुले हुए थे तथा सामने कमरे में उसकी पत्नी रोशनी व उसका 6 वर्ष का बेटा दोनों ही फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। यह देख विनोद के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने चीख पुकार शुरू कर दी.
दोनों को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने दोनों माँ बेटे के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे ,फिलहाल माँ बेटे के फाँसी लगाने के कारणों का पता नही लग पाया है ,घटना को लेकर पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : Bihar : सड़क किनारे खड़े युवक के लिए काल बना तेज रफ्तार ट्रक, गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप